वार्षिकोत्सव में रंगारंग व देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति
नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि दुर्गेश मोहन गोयल ने बच्चों की प्रतिभा की...

शक्तिफार्म। नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिडकुल एसोसिएशन के महामंत्री दुर्गेश मोहन गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन, विशिष्ट अतिथि जगदीश डालमिया और विद्या भर्ती से आए मंगत राम लोष्टा ने संयुक्त रूप से किया। मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कुमाउनी, पंजाबी, बांग्ला कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा देशभक्ति नाटकों की प्रस्तुति दी। नारी अत्याचार को लेकर एक नाट्य कला के द्वारा युवा पीढ़ी को जगाने का प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गेश मोहन गोयल ने कहा कि बच्चों ने मंच पर सामाजिक सद्भावना और धर्म से आधारित प्रस्तुति एवं नाट्य कला की सुंदर प्रस्तुति से भारतीय सभ्यता और उत्तराखंड की संस्कृति की छटा को दर्शाया है। कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन ने बच्चों की प्रतिभा की सराहा। यहां विद्यालय अध्यक्ष शीतल सिंघल, व्यवस्थापक महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष विपिन डालमिया, विनय मित्तल, नितिन मित्तल, वंश गोयल, राहुल, संजय अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल,जगन अग्रवाल, शिवशंकर, त्रिलोचन, गिरीश फुलेरा, शरद जायसवाल, ललित, सुधीर मिस्त्री, अमन पाण्डेय, प्रकाश डिकटिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।