लॉज में छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग के सिंदूर प्रेम नगर स्थित एक लॉज में 22 वर्षीय छात्र राहुल रविदास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका...

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर प्रेम नगर स्थित एक लॉज में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल रविदास उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई कारण नहीं मिल पाया है। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह जब लॉज में रहने वाले अन्य छात्रों ने राहुल के कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद पाया। बार-बार आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने लॉज संचालक को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो राहुल ने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। तुरंत कोर्रा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या (यूडी) का मामला दर्ज किया है। लॉज संचालक और वहां रह रहे अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, राहुल एक शांत स्वभाव का छात्र था और किसी से किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है। न ही मानसिक तनाव या पारिवारिक कलह की कोई जानकारी अब तक सामने आई है। राहुल कोडरमा जिला के जयनगर का रहने वाला था। राहुल सिंदूर लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।