सिकटिहवा जाने वाला मार्ग जर्जर
Balrampur News - तुलसीपुर के ग्राम सिकटिहवा जाने वाला संपर्क मार्ग जर्जर हो गया है, जिससे किसानों को अपने उत्पाद ले जाने में कठिनाई हो रही है। पांच साल पहले मरम्मत के बाद भी यह सड़क फिर से उजड़ गई है। ग्रामीणों ने नए...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 16 April 2025 08:05 PM

तुलसीपुर। ग्राम सिकटिहवा जाने वाला संपर्क मार्ग जर्जर हो गया है जिस पर आवागमन काफी दुष्कर हो गया है। किसानों को अपना उत्पाद वाहनों में लादकर इस मार्ग से ले जाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। राधेश्याम ने बताया कि करीब पांच साल पहले इस सड़क का मरम्मत कराया गया था जो बनते ही उजड़ने लगा था। बताया कि यह मार्ग इतना जर्जर हो गया है कि इस पर चलना चुनौती भरा है। ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।