प्रधानाचार्य का निलंबन वापस लें: परिषद
Rampur News - उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के निलंबन का विरोध हुआ। सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने नियम के विरुद्ध कृत्य की निंदा की और प्रधानाचार्य की...

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के निलंबन का विरोध किया गया। बैठक में कहा कि प्रधानाचार्य का निलंबन नियम किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के अनुपालन में उन्होने विद्यालय के सहायक अध्यापक के सेवानिवृत्ति पत्राजात विद्यालय अपने हस्ताक्षर से प्रबन्धक द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने पर अपने हास्ताक्षर से प्रेषित कर दिए। बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने प्रबंधक को नियम विरुद्ध कृत्य की घोर निन्दा की तथा प्रधानाचार्य को तत्काल बहाल करने की मांग की गई। इस दौरान बलराम सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,विधि राम, गुरूदेव सिंह,हरजीत सिंह,इंद्रजीत सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।