Two Fatal Accidents on Supaul-Shivnagar Road Elderly Man and Young Man Killed दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTwo Fatal Accidents on Supaul-Shivnagar Road Elderly Man and Young Man Killed

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत

बिरौल में रविवार रात सुपौल-शिवनगर एसएच 56 पर दो हादसों में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई। जीतन मुखिया की चाय दुकान बंद करके लौटते समय एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद सड़क जाम के दौरान मो....

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 15 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत

बिरौल। सुपौल-शिवनगर एसएच 56 पर नवटोल के पास रविवार की रात हुए दो हादसों में एक बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना रात करीब 09.30 बजे की है। मृतक नवटोल गांव के ही 68 वर्षीय जीतन मुखिया थे। दूसरा मृतक सुपौल बाजार की नईम अख्तर गली निवासी मो. इरफान का 28 वर्षीय पुत्र रेहान अंसारी था। जानकारी के अनुसार पहली घटना उस समय हुई, जब जीतन मुखिया अपनी चाय दुकान बंद कर अपनी दो पुत्रवधुओं के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच दरभंगा की ओर से जा रहे वाहन चालक ने जीतन को कुचल दिया। इससे जीतन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं, मृतक की पुत्रवधू 35 वर्षीया फूल देवी व 30 वर्षीया कंचन देवी जख्मी हो गईं। उनका इलाज बिरौल सीएचसी में किया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क जाम कर रहे थे, कि जाम में फंसे किसी वाहन ने भागने के चक्कर में अलीनगर पकड़ी से सुपौल बाजार बाइक से लौट रहे मो. रेहान अंसारी को ठोकर मार दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर सड़क पर बेहोश पड़े जख्मी को सीएचसी लाया। वहां चिकस्कि ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जीतन के शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, मो. रेहान के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया।

अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि नवटोल गांव में रविवार की रात दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। इनमें से नवदोल के जीतन मुखिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। सुपौल बाजार के रेहान अंसारी के परिजनों की ओर से मना करने पर लाश को बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों को

सौंप दिया गया। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नवटोल में मृतकों के घरों में पसरा मातम

घटना के दूसरे दिन सोमवार को नवटोल गांव में मातम छाया रहा। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही अधेड़ की लाश पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ घर पर जुट गई। लाश को देखते ही घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग कहते थे कि जीतन के सहारे ही पूरे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था। इस घटना के बाद उसके दोनों पुत्र टूट गए हैं। बड़े भाई दिनेश मुखिया एवं छोटे राहुल मुखिया बेनीपुर के एक होटल में काम करते हं। वहीं, ससुर के साथ जख्मी दोनों पुत्रवधुएं फूल देवी एवं कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मुखिया पूजा कुमारी ने प्रशासन से शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

लाल बत्ती लगी गाड़ी के काफिले से हुई टक्कर !

ग्रामीणों का कहना है कि नवटोल गांव के 68 वर्षीय जीतन मुखिया की मौत एसएच से गुजर रही लाल बत्ती लगी गाड़ी के काफिले में शामिल एक गाड़ी की टक्कर से हुई है। हालांकि उस गाड़ी की पहचान नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।