रेलवे टिकट बुकिंग विंडो का स्थान बदलने की तैयारी
Bijnor News - नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य जारी है। टिकट बुकिंग विंडो को स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है। प्रतीक्षालय की ओर अस्थायी विन्डो बनाई जाएगी, जहां से यात्रियों...

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में वर्तमान में बनी टिकट बुकिंग विंडो को स्थानांतरित किया जायगा इसकी तैयारी हो चुकी है। अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है पहले मुख्य गेट को बन्द करके प्रतीक्षालय की ओर से आवागमन शुरू किया गया था। अब बुकिंग विंडो को भी जल्द ही शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिये रेलवे की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि प्रतीक्षालय की ओर से अस्थायी रूप से विन्डो बनाई जाएगी। यात्रियों को वहीं से आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट उपलब्ध हो सकेंगे। अस्थायी विन्डो तैयार होने पर शिफट कर दिया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा ने बताया कि निर्माण कार्य कके चलते टिकट खिड़की को शिफ्ट करने की तैयारी है पीछे प्रतीक्षालय की ओर अस्थायी टिकट खिड़की बनाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।