Najibabad Railway Station Upgrades Under Amrit Bharat Scheme Ticket Booking Window Shift Planned रेलवे टिकट बुकिंग विंडो का स्थान बदलने की तैयारी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajibabad Railway Station Upgrades Under Amrit Bharat Scheme Ticket Booking Window Shift Planned

रेलवे टिकट बुकिंग विंडो का स्थान बदलने की तैयारी

Bijnor News - नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य जारी है। टिकट बुकिंग विंडो को स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है। प्रतीक्षालय की ओर अस्थायी विन्डो बनाई जाएगी, जहां से यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे टिकट बुकिंग विंडो का स्थान बदलने की तैयारी

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में वर्तमान में बनी टिकट बुकिंग विंडो को स्थानांतरित किया जायगा इसकी तैयारी हो चुकी है। अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है पहले मुख्य गेट को बन्द करके प्रतीक्षालय की ओर से आवागमन शुरू किया गया था। अब बुकिंग विंडो को भी जल्द ही शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिये रेलवे की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि प्रतीक्षालय की ओर से अस्थायी रूप से विन्डो बनाई जाएगी। यात्रियों को वहीं से आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट उपलब्ध हो सकेंगे। अस्थायी विन्डो तैयार होने पर शिफट कर दिया जाएगा।

स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा ने बताया कि निर्माण कार्य कके चलते टिकट खिड़की को शिफ्ट करने की तैयारी है पीछे प्रतीक्षालय की ओर अस्थायी टिकट खिड़की बनाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।