धर्मराज मंदिर : तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा 28 से
करौं में पुराने धर्मराज मंदिर की जगह नया भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 28 से 30 अप्रैल तक प्राण-प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 30 अप्रैल को बाबा धर्मराज को नए मंदिर में स्थापित किया...

करौं प्रतिनिधि करौं में पुराने धर्मराज मंदिर की जगह नया व भव्य धर्मराज मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धर्मराज समिति द्वारा तैयारियां भी जोरशोर से की जा रही है। बाबा धर्मराज मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। 30 अप्रैल को बाबा धर्मराज को भव्य मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। मंदिर का रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए पूरे करौं बाजार व आसपास के ग्रामीण जी-जान से जुटे हैं। बताते चलें कि देवघर से 60 किलोमीटर दक्षिण में करौं बाजार में धर्मराज मंदिर स्थापित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।