डॉ. आंबेडकर ने लोगों को सम्मान से जीने का दिया अधिकार
Mau News - मऊ में सोमवार को संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभा यात्राएं निकाली गईं और भंडारे का आयोजन हुआ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि...

मऊ। जिलेभर में सोमवार को संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली गई और शाम को भंडारे का भी आयोजन हुआ। नगर क्षेत्र के भीटी चौराहे पर स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष नव जागरण अम्बेडकर समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संविधान शिल्पी डा.आंबेडकर को नमन किया। कहा कि डॉ. आंबेडकर ने लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास हो सकता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, बसपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंटू, सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, सिविल कोर्ट बार अध्यक्ष दरोगा सिंह, तैयब पालकी, ओमप्रकाश चंद्रा, ममता चंद्रा आदि ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भाजपा नेता सचिन्द्र सिंह, प्रवीण गुप्ता, इंद्रदेव प्रसाद, आलोक कुमार, कल्पनाथ, दीपक राव, रामबचन, तेजप्रताप गौतम, हरिहर, सुब्बा भारती समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।