Teachers Honored for Shaping Future at Betiah Ceremony शिक्षकों के योगदान से संवरता है देश का भविष्य: विधान पार्षद, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTeachers Honored for Shaping Future at Betiah Ceremony

शिक्षकों के योगदान से संवरता है देश का भविष्य: विधान पार्षद

बेतिया में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधान पार्षद अफाक अहमद ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा कि शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम में कई प्रमुख लोगों ने दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों के योगदान से संवरता है देश का भविष्य: विधान पार्षद

बेतिया, बेतिया कार्यालय । शिक्षकों के योगदान से छात्रों का भविष्य संवरता है और देश का उत्थान होता है। ऐसे में देश के विकास में अपना योगदान दे रहे शिक्षकों को सम्मान सबों को करना चाहिए। उक्त बातें विधान पार्षद अफाक अहमद ने कही। उन्होंने शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह में कही । इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी आफाक अहमद, एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी डा किशोर आनंद, भोट चतुर्वेदी, स्टूडेंट फ्यूचर के संस्थापक मोहम्मद शहाबुद्दीन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने कहा ने कहा कि गुरू बिना ज्ञान संभव नहीं है। अल्पसंख्यक पदाधिकारी डॉ किशोर आनंद ने कहा कि शिक्षक एक गरिमापूर्ण पद है। वहीं मंच की अध्यक्षता डॉ नसीम मोहम्मद ने की। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक एवं छात्रों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में पिछले दस वर्षों में हुई उपलब्धियों पर चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।