आंधी-बारिश से बिजली हुई गुल, दिन में छाया अंधेरा
गिरिडीह में सोमवार को तेज धूल भरी आंधी और झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया और लोग घरों में दुबक गए। बारिश ने कई सड़कों को जलमग्न कर दिया और सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। हालांकि, बारिश ने गर्मी...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में सोमवार को धूल भरी आंधी के साथ तेज झमाझम बारिश भी हुई। जिससे मौसम सुहाना होने के साथ ठंड का अहसास दिला दिया। लोग सिहरन के चलते घरों में दुबक गए। हाट-बाजार संध्या छह बजे से सन्नाटा पसरा गया। दोपहर बाद एकाएक मौसम बदला और तेज गरज के साथ धूल भरी आंधी उड़ने लगी। इससे लोग संभल पाते की झमाझम बारिश शुरु हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक हुई तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। इस दौरान अंधेरा छा गया और कई इलाके में बिजली भी गुल हो गई। तेज बारिश थमी पर बूंदाबांदी होती रही। रात तक यही हालात रहे। आंधी और बारिश के बाद कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ स्थानों पर पेड़ की टहनी गिरी और बिजली के तार सहित अन्य जरुरी उपकरण खराब हुए हैं।
सड़कें जलमग्न, चलना मुश्किल: झमाझम बारिश ने शहर को बदसूरत बना दिया है। कई सड़कें जलमग्न है, इस पर आने-जाने के दौरान लोग परेशान रहे। स्टेशन रोड, गद्दी मोहल्ला, बस स्टैंड रोड, चंदौरी रोड, टावर चौक, कचहरी चौक, झंडा मैदान रोड सहित सड़कों पर पानी रहने से आगमन में परेशानी बढ़ी रही। बारिश ने निगम की सुचारु सफाई व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। हर तरफ गंदगी और फैली बदबू से लोगों को नाक पर रुमाल रखना पड़ा। सड़कों की दशा भी बारिश ने बद से बदतर कर दी है।
बारिश ने दी गर्मी से निजात: चार मिलीमीटर की बारिश ने लोगों को भीषण रुप से पड़ रही गर्मी से राहत दी है। लोग गर्मी से उब रहे थे। बेजुबानों की भी हालत खराब हो रही थी। डेढ़ घंटे की बारिश ने इन सब से राहत देने का काम किया है, वहीं किसानों के चेहरे तेज बारिश होने से खिल गए हैं। इधर बारिश के बाद शहर की रौनक गायब रही। लोग बारिश के चलते घरों में दुबक गए। इससे सड़क खाली-खाली दिखने लगी। फुटपाथ की दुकानें भी सड़क कीचड़मय होने से बंद हो गई। इस दौरान बिजली नहीं रहने से शहर के कई इलाकों से रौनक गायब दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।