Uttar Pradesh Police Investigates Cyber Fraud Suspects in Deoghar यूपी पुलिस पहुंची देवघर, दो साइबर आरोपियों का सत्यापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUttar Pradesh Police Investigates Cyber Fraud Suspects in Deoghar

यूपी पुलिस पहुंची देवघर, दो साइबर आरोपियों का सत्यापन

उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस की एक विशेष टीम ने देवघर में साइबर ठगी के दो आरोपियों की पहचान और सत्यापन के लिए छापेमारी की। टीम ने मोहनपुर और मधुपुर थाना क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से पूछताछ की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 15 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस पहुंची देवघर, दो साइबर आरोपियों का सत्यापन

देवघर, प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस की दो सदस्यीय विशेष टीम रविवार देर शाम देवघर पहुंची। टीम का मकसद साइबर ठगी से जुड़े दो आरोपियों की पहचान और सत्यापन करना था, जो जिले के मोहनपुर और मधुपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। स्थानीय लोगों से आरोपियों के बारे में पूछताछ भी की। दोनों का सत्यापन होने के बाद पुलिस लौट गई। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को अपने राज्य में दर्ज एक साइबर क्राइम मामले में देवघर के दो लोगों की संलिप्तता की आशंका थी। उसी आधार पर पुलिस टीम देवघर आई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच प्रक्रिया शुरू की। सबसे पहले टीम मोहनपुर थाना क्षेत्र पहुंची, जहां एक युवक की पहचान के लिए उसके घर और आस-पड़ोस में पूछताछ की गई। उसके बाद टीम मधुपुर थाना क्षेत्र पहुंची और दूसरे व्यक्ति के घर जाकर जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।