उत्तराखंड से पहुंची टीमों के साथ की गई पैमाइश
Pilibhit News - उत्तराखंड में गेहूं की फसल रोकने के बाद, राजस्व निरीक्षक राजकुमार और लेखपाल चारुचंद ने तहसील की टीम के साथ पैमाइश की। यह प्रक्रिया 16 अप्रैल को पूरी होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने...

गेहूं की फसल रुकवाने के बाद सोमवार को उत्तराखंड से राजस्व निरीक्षक राजकुमार व लेखपाल चारुचंद कोठारी ने आकर तहसील की राजस्व टीम के साथ पैमाशई की। अभी पैमाइश चल रही है। फाइनल कार्य 16 अप्रैल को होगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बीते दिवस मौके पर पहुंच कर गेहूं की फसल रुकवा दी थी। सोमवार को पैमाइश के लिए दोनों प्रांतो के अधिकारी दोनों सीमाओं के विवाद को निपटाने के लिए मौके पर जुटे। खटीमा तहसील के दहा फार्म के क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक ने काम शुरू करायाग। अमरिया के एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बताया कि ज्वाइंट सर्वे कराया जा रहा है। अब अगली तारीख 16 अप्रैल ली गई है। इसमें यह मामला निपटा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।