मिर्जापुर राउंड टेबल के नवनिर्मित कक्षा उद्घाटन
Mirzapur News - मिर्जापुर में महंत शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मिर्जापुर राउंड टेबल 336 द्वारा चार नए क्लासरूम का उद्घाटन किया गया। विधायक रत्नाकर मिश्र और रमाशंकर सिंह पटेल ने इस आयोजन में भाग लिया। पिछले...

मिर्जापुर। नगर के महंत शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मिर्जापुर राउंड टेबल 336 की ओर से निर्माण कराए गए चार क्लारुम का नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने उद्घाटन किया। अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने पिछले एक वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि पिछले वर्ष भी चार क्लासरुम का निर्माण कराया गया था। राउंड टेबल के पूर्व एरिया आठ चेयरमैन संकेत बगला ने फ्रीडम थ्रू एजुकेशन अभियान के अंर्तगत देश भर में एक करोड़ से अधिक बच्चों पर पड़े सकरात्मक प्रभाव की जानकारी दी। निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले ठेकेदार, विक्रेताओं को मंच से सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष विश्वनाथ अग्रवाल ने लायंस क्लब की ओर से 12 कंप्यूटर देने की घोषणा की। संचालन सचिव कृष्ण सिन्घानिया ने किया। कार्यक्रम में क्षतिज बुधिया, सुदर्शन बुधिया, विनोद गोयनका, आदित्य खेतान, कुशाग्र बंसल, चंदन बुधिया, शुभग अग्रवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।