Highway Safety Threatened by Illegal Cuts in Sambhal District नौ किलोमीटर में चार कट, हर कदम हादसे की आहट, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHighway Safety Threatened by Illegal Cuts in Sambhal District

नौ किलोमीटर में चार कट, हर कदम हादसे की आहट

Sambhal News - संभल जिले में गुन्नौर से जुनावई तक लगभग नौ किलोमीटर हाईवे पर चार अवैध कट बनाए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कट न होते तो कई हादसे रोके जा सकते थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 15 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
नौ किलोमीटर में चार कट, हर कदम हादसे की आहट

संभल। गुन्नौर से जुनावई तक लगभग नौ किलोमीटर की दूरी में हाईवे पर लोगों ने चार अवैध कट बना लिए हैं। इससे हर कदम हादसे की आहट रहती है, लेकिन संबंधित विभागों की ओर से इस गंभीर समस्या की अनदेखी की जा रही है। बबराला बदायूं व बहजोई बबराला मार्ग पर लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार डिवाइड को तोड़कर कट बना लिए हैं। जिसमें लोग आये दिन इधर से उधर चलते रहते हैं। जिसकी वजह से वाहन चालकों को न सिर्फ ट्रैफिक में दिक्कत होती है, बल्कि तेज रफ्तार वाहनों के बीच टक्कर की आशंका हमेशा बनी रहती है। बबराला बदायूं हाईवे पर गुन्नौर से जुनावई तक चार स्थानों पर डिवाइडर को अपनी सुविधा के अनुसार तोड़ लिया है। गुन्नौर के निकट पेट्रोल पंप के सामने, सैंजना मुस्लिम गांव के निकट, तीसरा प्रेमपाल सिंह इंटर कॉलेज के निकट, चौथा जुनावई रिवाड़ा मार्ग के निकट। बबराला बदायूं हाईवे पर प्रेमपाल सिंह इंटर कॉलेज के सामने बने एक अवैध कट पर बीते वर्ष ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलाना हाईवे पर गुन्नौर के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने बने अवैध कट पर एक वर्ष पूर्व बाइक सवारों की कट पर टक्कर हो गई थी। जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि वहां पर कट न होता या ट्रैफिक के लिए उपयुक्त संकेत लगे होते, तो यह हादसा रोका जा सकता था। इसके अलावा बहजोई में कलेक्ट्रेट के सामने व उससे आगे डिवाइडर पर लगे लोहे के जाल की सरिया तोड़कर आने जाने का रास्ता बना रखा है। जिससे हादसों की आशंका बना रहती है। इस रास्ते से अधिकारियों और आम जनता दोनों का आना-जाना होता है, लेकिन फिर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारी अंजान बने हुए हैं।

हाइवे पर मानकों के अनुरूप अवैध कटों व रास्तों को बंद कराया जाएगा। इसके लिए पीडब्लडी को निर्देश दिए जाएंगे। पीडब्लूडी अवैध कट बनाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए।

- डा. राजेंद्र पैंसिया, डीएम, संभल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।