‘फुले के विरोध पर भड़के अनुराग कश्यप
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘फुले’ के खिलाफ हो रहे विरोध की निंदा की है, जो ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म अब 25 अप्रैल को रिलीज होगी। कश्यप ने जाति से संबंधित...

नई दिल्ली, एजेंसी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘फुले का विरोध किए जाने की आलोचना की है।
प्रतीक गांधी व पत्रलेखा अभिनीत फिल्म ‘फुले समाज सुधारक ज्योतिबा व सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज होनी थी लेकिन विरोध व आपत्तियों के बाद अब यह 25 अप्रैल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म को लेकर किए जा रहे विरोध की निंदा करते हुए सवाल उठाया कि भारत में जाति से संबंधित मुद्दों को दिखाने वाली फिल्में प्रतिबंधित क्यों कर दी जाती हैं। उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा फिल्म में कुछ बदलावों की सिफारिश की भी निंदा की।
दरअसल फिल्म का 10 अप्रैल को ट्रेलर जारी होने के बाद से ही ब्राह्मण समुदाय ने आपत्ति जताते हुए फिल्म में समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने के आरोप लगाए थे।
कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट में लिखा कि उनके जीवन का सबसे पहला नाटक भी ज्योतिबा व सावित्रीबाई के जीवन पर आधारित था। उन्होंने कहा कि यदि देश में जातिवाद नहीं था तो दोनों समाज सुधारकों को उसके खिलाफ लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि ‘फुले ही नहीं संध्या सूरी की ‘संतोष व ‘धड़क 2 भी सेंसर बोर्ड से इस तरह की परेशानी झेल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।