डीयू पत्रकारिता से एमए कोर्स शुरू करेगा
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि अगले वर्ष से डीयू के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग पत्रकारिता से एमए कोर्स शुरू करेगा। इस अवसर पर मल्टीमीडिया स्टूडियो का उद्घाटन किया गया, जो...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगले वर्ष से डीयू के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग पत्रकारिता से एमए कोर्स शुरू करेगा। यह बात उन्होंने हिंदी विभाग द्वारा संचालित पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मल्टीमीडिया स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर कही। इस अवसर पर स्टूडियो टीम द्वारा पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग के दौरान कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी तीन वर्ष की कार्यावधि के अंतर्गत ही उन्होंने आधारभूत संरचनाओं पर कार्य किया। लगभग 22 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो आज भी चल रहे हैं तथा आगे भी वह इन कार्यों को करने में पीछे नहीं हटेंगे। प्रो. सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय में ही लागू करने के प्रश्न पर कहा कि वह चाहते हैं कि पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू हो और इस प्रयोग के द्वारा हम शिक्षा में कुछ नई चीजों का भी समावेश कर सकें।
उन्नत तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित है मल्टीमीडिया स्टूडियो
डीयू के दक्षिणी परिसर का मल्टीमीडिया स्टूडियो मल्टीमीडिया सामग्री के निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए उन्नत तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित एक अत्याधुनिक स्टूडियो है। स्टूडियो को छात्रों को एक रचनात्मक और सहयोगी स्थान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां वे विभिन्न मल्टीमीडिया तत्वों का उपयोग करके अपने विचारों को जीवंत कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।