दमकल के बेड़े में शामिल होंगे तीन नए वाहन
Unnao News - उन्नाव में अग्निशामक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तीन नए दमकल वाहनों की स्वीकृति मिली है। ये वाहन 500 से 2500 लीटर पानी की क्षमता के साथ होंगे, जिससे आगजनी की घटनाओं पर तेजी से नियंत्रण पाया जा...

उन्नाव, संवाददाता। अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन नए दमकल वाहनों की स्वीकृति मिली है। ये वाहन पांच सौ से लेकर ढाई हजार लीटर तक की पानी भंडारण क्षमता से युक्त होंगे। इससे आगजनी की घटनाओं पर त्वरित और प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। स्वीकृत दमकल वाहनों में एक छोटा वाहन 500 लीटर की क्षमता का होगा, जो घनी बस्तियों और संकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच सकेगा। वहीं, दो बड़े वाहन 500 लीटर और 2500 लीटर पानी क्षमता के साथ आग पर काबू पाने के लिए उपयोग किए जाएंगे। इन वाहनों की उपलब्धता से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए वाहनों के आने से अब किसी भी घटनास्थल पर दमकल कर्मियों की पहुंच पहले से अधिक त्वरित और व्यवस्थित होगी। अभी तक विभाग के पास सीमित संसाधनों के चलते कई बार दूरदराज के इलाकों में आग बुझाने में देरी हो जाती थी, जिससे जन-धन की हानि होती थी। नए वाहनों के मिलने से अब ऐसी स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है।
हाईडें्रट प्वाइंट चालू होने पर पानी को नहीं पड़ेगा भटकना
जिले में बंद पड़े हाइड्रेंट प्वाइंटों को भी दोबारा सक्रिय किए जाने के निर्देश हैं। अधिकारियों का मानना है कि यदि शहर स्थित हाइड्रेंट प्वाइंट चालू अवस्था में रहे तो दमकल वाहनों को बार-बार पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे ऑपरेशन की गति में इजाफा होगा और कम समय में अधिक प्रभावी रूप से आग पर काबू पाया जा सकेगा। इस समूचे कार्य की निगरानी एफएसओ शिवराम यादव की देखरेख में की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।