ग्राम प्रधान की झाड़-फूंक में हुई थी हत्या, पांच गिरफ्तार
बरवाडीह पुलिस ने मुर्गीडीह के ग्राम प्रधान बाल गोविंद सिंह की हत्याकांड का उद्भेदन गुरूवार को कर दिया है। ग्राम प्रधान की हत्या झाड़ -फूंक और जमीनी विव

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने मुर्गीडीह के ग्रामप्रधान बाल गोविंद सिंह की हत्याकांड का उद्भेदन गुरुवार को कर लिया है। ग्रामप्रधान की हत्या झाड़-फूंक और जमीन विवाद के कारण हुई थी। पांच लोगों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। गिरफ्तार लोगों में मुर्गीडीह के बलराम सिंह, लोकेंद्र सिंह पिता पुत्र, कामेश्वर राम, नेमा भुर्इयां और अकराही के संजय सिंह शामिल हैं। आरोपी के पास से हत्या की वारदात के दौरान खून लगे शर्ट को भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ भरत राम और प्रभारी थानेदार राजन अधिकारी ने बताया कि 13 अप्रैल की देर शाम चाकू से गला रेत कर बाल गोविंद सिंह की हुई हत्या की जांच के लिए लातेहार एसपी के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जांच टीम में एसडीपीओ भरत राम, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक सिंह,एसआई राजन अधिकारी,अनुराग कुमार सुनील कुमार मण्डल और श्याम नारायण ओझा को रखा गया था। जांच में यह बात सामने आई कि झाड़ -फूंक और जमीनी विवाद में बलराम सिंह और लोकेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह ने उन तीन आरोपियों के सहयोग से बालगोविंद सिंह की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में हत्याकांड का पूरा राज खुल कर सामने आ गया। उन आरोपियों ने भी स्वीकारोक्ति बयान में अपना -अपना अपराध को स्वीकार कर लिया है। एसडीओ ने बताया कि ग्रामप्रधान बाल गोविंद सिंह झाड़ फूंक का काम करता था। साथ ही किसी व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पूर्व में एक आरोपी का एक गाय मर गई थी। वहीं घर के सदस्य की तबियत खराब भी रहता था।
फोटो - 1- बरवाडीह थाना में हत्या कांड में शामिल गिरफ्तार आरोपी और घटना के उद्भेदन की जानकारी देते एसडीपीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।