Poor Implementation of Central Schemes Due to Lack of Regular Allocation in Block आवंटन नहीं मिलने से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPoor Implementation of Central Schemes Due to Lack of Regular Allocation in Block

आवंटन नहीं मिलने से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानी

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का खस्ताहाल है। नियमित आवंटन नहीं मिलने के कारण ग्रामसभा से ली जा रही योजनाओं का कार्यन्वयन नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 17 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
आवंटन नहीं मिलने से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानी

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का खस्ताहाल है। नियमित आवंटन नहीं मिलने से ग्रामसभा से ली जा रही योजनाओं का कार्यन्वयन नहीं हो पा रहा है। उक्त कारण हर वित्तीय वर्ष में ग्रामसभा के बाद कार्यकारणी के माध्यम ली जा रही लगभग 500 योजनाएं सिर्फ कागज में सिमट कर रह गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभी तक योजना मद की राशि नहीं मिली है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 15 वें वित्त योजना अंतर्गत ली गई योजनाओं का कार्यन्वयन के लिए आवंटन नहीं मिल पाया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड को मिले आवंटन के आलोक में ही अब तक योजनाओं का कार्यान्वयन होता रहा। बताया जाता है कि हर वित्तीय वर्ष में योजनाओं का कार्यन्वयन को लेकर पंचायतवार बजट बनता है। अनुमानित राशि लगभग 3 करोड़ होती है।

प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड को वित्तीय वर्ष 2024- 25 में एक भी रुपए का आवंटन नहीं मिला है। वित्तीय वर्ष 2025-26 भी एक माह गुजरने को है। अभी तक इस वित्तीय वर्ष की भी आवंटन नहीं आया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में प्राप्त आवंटन से ही किसी तरह 15वें वित्त की योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। प्रखंड में 15 वें वित्त की योजनाओं का हाल खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि नियमित आवंटन नहीं मिलने के कारण सीधे तौर पर उसका असर ग्रामसभा के बाद कार्यकारिणी के माध्यम ली जा रही योजनाओं पर पड़ रहा है।

प्रखंड को अगर नियमित आवंटन मिलते रहता तो दो वित्तीय वर्ष का आवंटन 6 करोड रुपए से भी अधिक हो जाता। उक्त राशि से हर वित्तीय वर्ष की 450 से भी अधिक योजनाओं पर काम होता। चालू वित्तीय वर्ष का आवंटन प्रखंड को कब मिलेगा नहीं कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।