निजीकरण का विरोध कर प्रबंधन के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे जेई
Etah News - राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने एटा, हाथरस और कासगंज के जेईयों के साथ मिलकर बिजली निजीकरण के खिलाफ कार्य बहिष्कार किया। 09 अप्रैल को लखनऊ में हुई विशाल रैली में 25 हजार से ज्यादा बिजली...

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार को अरुणा नगर स्थित विद्युत वितरण निगम जोनल कार्यालय पर एटा समेत हाथरस और कासगंज के जेईयों ने कार्य बहिष्कार करते हुए बिजली निजीकरण के खिलाफ जमकर विरोध किया। कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता कर रहे जेई अतुल कुमार बताया कि बीते 09 अप्रैल को लखनऊ में विशाल रैली का आयोजन किया गया था। उस रैली में 25 हजार से ज्यादा बिजली कार्मिकों ने बिजली निजीकरण के खिलाफ आबाज उठाते हुए ऊर्जा प्रबंधन के शक्ति भवन कार्यालय का घेराव किया गया था। इस आंदोलन के बाद भी हठधर्मिता अपना रहे प्रबंधन के खिलाफ अब आरपार की लड़ाई के लिए 29 मई से बिजली कार्मिकों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संगठन जोनल सचिव प्रवेश कुमार ने कहा कि निजीकरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगा।
सभा में हाथरस के सचिव विवेक भारती, एटा के सुमित सोनी, कासगंज के विश्वजीत कुमार ने पदाधिकारियों के साथ निजीकरण की नीति को समाप्त होने तक जमकर लड़ाई लड़ने के बात कही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल, क्षेत्रीय संगठन सचिव मनीष कुमार, सचिव सुमित सोनी ने भी संबोधित किया। इस दौरान जितेंद्र कुमार, केपी सिंह, जय गोविंद, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, रजनीकांत, बच्चन सिंह, राहुल सिंह, राजपाल सिंह, संतोष कुमार, ब्रजेश कुमार, तरुण कुमार, ललित कुमार सिंह, दुष्यंत कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, यशवीर सिंह, राजीव कुमार कौशल गुप्ता, उपेंद्र सिंह, रवेंद्र कुमार, राघव सिंह सहित एटा जोन के सभी जेईयों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।