कर्मचारी संघ के लेटरहैड का दुरुपयोग करने पर दर्ज होगा केस
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से संघ के लेटरहैड के दुरुपयोग का आरोप लगाया। मुख्य सचिव को पत्र भेजकर संघ को गैर मान्यता प्राप्त बताया। संघ के अध्यक्ष ने...

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने सीएस को भेजा पत्र देहरादून, मुख्य संवाददाता।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से संघ के लेटरहैड के दुरुपयोग का आरोप लगाया। मुख्य कार्याधिकारी के खिलाफ की गई बयानबाजी को षड्यंत्र बताया। मुख्य सचिव को पत्र भेज कर संयुक्त कर्मचारी संघ को गैर मान्यता प्राप्त और अवैध बताते हुए कहा कि दोबारा इस तरह की घटना पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट ने कहा कि संघ के सामानांतर और बिना मान्यता के कर्मचारी संघ बनाया गया है। जो कि गैर कानूनी है। भविष्य में यदि गैर मान्यता के संयुक्त कर्मचारी संघ ने संघ के लेटर हैड, लोगो का इस्तेमाल किया तो मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करेगा। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वालों पर सवाल उठाए। कहा कि मुख्य कार्याधिकारी मंदिर समिति में बेहतर काम कर रहे हैं। उनकी छवि को खराब करने को झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
कहा कि अभी बीकेटीसी में समिति का गठन नहीं हुआ है। व्यवस्थाओं के संचालन को प्रशासक नियुक्त है। ऐसे में मन्दिरों के प्रशासन और संचालन की पूरी जिम्मेदारी बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी की है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर अधिनियम 1939 की सेवानियमावली और सुसंगत धाराओं के अनुरूप मन्दिर व्यवस्थाओं से सम्बन्धित प्रशासनिक एवं वित्तीय निर्णय लिये जाने के सम्पूर्ण अधिकार मुख्य कार्याधिकारी में स्वतः प्रभावी हो जाते हैं। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कार्यकुशलता से मन्दिर हित में प्रभावी कार्य किए हैं। एसीपी का लाभ दिया। स्थायी कार्मिकों को पदोन्नति, अस्थाई कार्मिकों की वेतन विसंगति, नियमितिकरण के सम्बन्ध में विभागीय समिति गठित की। इसके बावजूद उनकी छवि खराब की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।