दो चौकी इंचार्ज और पांच दरोगा समेत 293 सिपाहियों का तबादला
Amroha News - अमरोहा। अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर 24 घंटे पहले थानों की कमान में फेरबदल करने के बाद बुधवार रात एसपी अमित कुमार आनंद ने दो चौकी इंचार्ज और पांच दरोग

अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर 24 घंटे पहले थानों की कमान में फेरबदल करने के बाद बुधवार रात एसपी अमित कुमार आनंद ने दो चौकी इंचार्ज और पांच दरोगा समेत 293 सिपाहियों का तबादला किया। सभी सिपाही तीन साल से एक ही थाने में तैनात थे, विभागीय नियम के मुताबिक उनकी तैनाती का समय पूरा हो चुका था। गौरतलब है कि मंगलवार रात एसपी ने अपराध पर काबू पाने में नाकाम साबित होने पर गजरौला व हसनपुर के थाना प्रभारियों को हटा दिया था। इसके अलावा कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर भी किया था। इसके बाद से ही पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने की सुगबुगाहट दिखने लगी थी। अब बुधवार रात पुलिस आफिस से जारी हुई नई तबादला सूची में एसपी ने जिले के सभी थानों में तीन साल से तैनात सिपाहियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया। इसके अलावा अमरोहा देहात थाने से महिला दरोगा विजेता तोमर को महिला थाना गजरौला भेजा। शहर कोतवाली में तैनात दरोगा सुधीर कुमार को न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया। कचहरी चौकी प्रभारी साहब सिंह को रज्जाक चौकी का प्रभारी बनाया। रज्जाक चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र राठी को कचहरी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया। वहीं, दरोगा निशांत राठी का एक दिन पहले में हसनपुर कोतवाली में एसएसआई के पद पर किया गया तबादला रद्द करके उन्हें क्राइम ब्रांच भेज दिया। तबादला सूची जारी होने के बाद एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।