देश के पैमाने पर दुग्धाभिषेक करने वाला पहला मंदिर है पचरासी : नरेन्द्र नारायण
चौसा में बाबा विशु राउत के समाधि स्थल पर चार दिवसीय राजकीय मेला का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया। लाखों श्रद्धालुओं ने पहले दिन दुग्धाभिषेक किया। यादव ने इस मंदिर को पर्यटन...

चौसा, निज संवाददाता। लोक देवता बाबा विशु राउत के समाधि स्थल पचरासी धाम में आयोजित चार दिवसीय राजकीय मेला का विधानसभा उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने सोमवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोक देवता बाबा विशु राउत के समाधि स्थल पर अनादि काल से दुग्धाभिषेक करने वाला यह यह देश का प्रसिद्ध मंदिर है। पचरासी स्थान में मेला के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा विशु राउत की समधाधि पर दुग्धाभिषेक किया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पचरासी मंदिर में प्रत्येक साल नेपाल सहित अन्य राज्य के दस लाख से अधिक श्रद्धालु दुग्धाभिषेक करने पहुंचते हैं। इस मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल मेला में बढ़ाने वाली भीड़ को देखते हुए आवाजाही सुविधा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय घाट में बाबा विशु राउत पुल का निर्माण कराया। चौसा- उदाकिशुनगंज एसएच 58 के लौआलगान मोड़ से पचरासी मेला तक पहुंचने के लिए सड़क का चौड़ीकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि पचरासी में पुलिस चौकी खोलने के लिए भी डीजीपी को पूर्व में ही आवेदन दिया जा चुका है। उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बाढ़ के दौरान प्रत्येक साल किसानों की फसल बर्बाद होती है और कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो जाती हंै। बीते जनवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान कलासन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ से बचाव के लिए खगड़िया जिला के डुमरी घाट से लेकर आलमनगर प्रखंड के कपसिया घाट और चौसा प्रखंड क्षेत्र के बलोरा घाट होते हुए कटिहार जिले के कुर्सेला घाट तक 72 किलोमीटर का रिंग बांध का निर्माण कराने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि रिंग बांध का निर्माण होने से इस इलाके के किसानों को साल में दो फसल मक्का और धन भी उपज होने लगेगी।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि मेला में लाखों पशुपालकों की आस्था और उनके द्वारा चढ़ाए गए दूध की धारा यह पचरासी स्थान की विशेष पहचान है। पचरासी स्थान इस क्षेत्र के धरोहर के रूप में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।