Violent Family Dispute in Sitamarhi Cousin Attacks Uncle and Nephew with Sharp Weapon चाचा-भतीजा पर हथियार से किया हमला, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsViolent Family Dispute in Sitamarhi Cousin Attacks Uncle and Nephew with Sharp Weapon

चाचा-भतीजा पर हथियार से किया हमला

सीतामढ़ी के चोरौत थाना क्षेत्र के यदूपट्टी गांव में घरेलू विवाद के दौरान चचेरा भाई ने चाचा और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। भतीजा अनील चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 15 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
चाचा-भतीजा पर हथियार से किया हमला

सीतामढ़ी। चोरौत थाना क्षेत्र के यदूपट्टी गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुए विवाद में चचेरा भाई ने चाचा और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जख्मी की पहचान महेंद्र चौधरी के बेटे अनील चौधरी और तेज नारायण चौधरी के रूप में की गई है। जख्मी को परिजनों ने पीएचसी चोरौत में भर्ती कराया है। जहां से चिकत्सिक ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जख्मी युवक ने घटना को लेकर बताया कि उनके अपने ही पट्टीदार लड़के ने अंतरजातिय शादी किया था। रौशन चौधरी समेत 06 लोग ने मिलकर महिला की पिटाई कर रहा था। हमलोग बचाने गये तो हमला कर दिया। हल्ला होने पर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।