Delhi Assembly to Form Special Committee for Senior Citizens Welfare वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गठित होगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Assembly to Form Special Committee for Senior Citizens Welfare

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गठित होगी

दिल्ली विधानसभा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए एक विशेष समिति का गठन करेगी। यह समिति बुजुर्गों के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। केरल विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में इसी तरह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गठित होगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विशेष समिति का गठन करेगी। यह समिति बुजुर्गों के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। सोमवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र यादव से केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली में भी ऐसी समिति के गठन के लिए कदम उठाए जाने की जानकारी गुप्ता ने दी। केरल के प्रतिनिधिमंडल ने अपने यहां बनाई गई वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के गठन, नियमावली और समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह समिति राज्य और जिला परिषदों द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, राज्य और निजी संस्थाओं द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों के संचालन पर नजर रखना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवंटित सरकारी निधियों के उचित उपयोग को सुनिश्चित करना व नीति के कार्यान्वयन में समस्याओं के समाधान का सुझाव देने आदि का काम करती है। गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि दिल्ली विधानसभा में भी इसी प्रकार की एक समिति के गठन पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है। इससे दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बेहतर ढंग से प्रदर्शित हो सकेगी। गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा के सचिव को केरल मॉडल का अध्ययन करने और दिल्ली विधानसभा में ऐसी समिति के गठन व कार्यान्वयन की व्यावहारिकता की जांच करने के निर्देश दिए। केरल के प्रतिनिधिमंडल में वहां के विधायक केपी कुन्हम्मद कुट्टी मास्टर, अहमद देवकोर्विल, मम्मिकुट्टी पी और जोब माईचिल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।