गर्भवती महिलाएं धूप में घर से निकलने में करें परहेज
गर्भवती महिलाओं को तेज धूप और गर्म हवा में घर से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है। इससे गर्भस्थ शिशु को भी नुकसान पहुंच सकता है। फतेहपुर सीएचसी के डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लू से बचने के...

तेज धूप व गर्म हवा के बीच गर्भवती महिलाओं का घर से बाहर निकलना घातक होता है। गर्भवती महिला को लू लगना उनके गर्भस्थ शिशु को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं धूप में घर से बाहर निकलने से परहेज करें। फतेहपुर सीएचसी में प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जांच के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं को यह हिदायत दी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लू के मद्देनजर गर्भवती महिलाएं गर्मी के मौसम में घर से निकलने में परहेज करें। अतिआवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि खाली पेट घर से बाहर न जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।