इटावा में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी, गांवों में छाया अंधेरा
Etawah-auraiya News - ग्वालियर बरेली नेशनल हाईवे पर 25 दिन बाद फिर से ट्रांसफार्मर से 380 लीटर तेल चोरी हो गया, जिससे कस्बा बरालोकपुर और आसपास के गांवों में 24 घंटे से अंधेरा है। भीषण गर्मी में बिजली की कमी से लोग परेशान...

25 दिन बाद फिर से बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने ग्वालियर बरेली नेशनल हाईवे पर थाना चौबिया में कस्बा बरालोकपुर तथा उसके आसपास के गांवों में 24 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। भीषण गर्मी से लोग आपूर्ति न होने से परेशान हैं। तेल चोरी होने की जानकारी गांव वालों ने बिजली विभाग को दी तो सब स्टेशन चौपला के जेई रमेशचंद्र ने कर्मियों के साथ जाकर चेक करके बताया कि ट्रांसफार्मर से 380 लीटर तेल चोरी होने से विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ। 25 दिन पहले पूर्व ग्राम पंचायत के प्रधान विशुन लाल कठेरिया के घर के पास रखे ट्रांसफार्मर से भी तेल चोरी हो गया था। तेल चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।