Merger of Bihar Rural Banks to Begin on May 1 2025 ग्रामीण बैंकों के कर्मियों-अधिकारियों के संगठनों का भी विलय होगा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMerger of Bihar Rural Banks to Begin on May 1 2025

ग्रामीण बैंकों के कर्मियों-अधिकारियों के संगठनों का भी विलय होगा

बिहार के उत्तर एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एक मई 2025 से विलय होंगे। इस प्रक्रिया के तहत रविवार को दोनों बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक हुई। बैठक में 28 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण बैंकों के कर्मियों-अधिकारियों के संगठनों का भी विलय होगा

बिहार के उत्तर एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एक मई 2025 से एक हो जाएंगे। इसके साथ ही उनके कर्मचारी और अधिकारी संगठनों ने भी आपस में विलय की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में रविवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के आफिसर्स और इम्प्लाइज फेडरेशन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में चारों संगठनों से सात-सात सदस्य यानी कुल 28 सदस्यों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी तथा तीन-तीन सदस्यों की कोर कमेटी का गठन किया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स फेडरेशन से ब्रह्मेश्वर कुमार, मोहम्मद नदीम अख्तर और लोकेश चन्द्र सिन्हा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स फेडरेशन से प्रदीप कुमार मिश्र, नीरज कुमार चौधरी व त्रिपुरारी चतुर्वेदी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन से शंभु कुमार, कुंदन कुमार राव व प्रेम शंकर झा तथा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन से राजीव प्रकाश, प्रशांत कुमार व राज किशोर साह कोर कमेटी के सदस्य चुने गए।

बैठक के अंत में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संचालन हेतु आफिसर फेडरेशन से मोहम्मद नदीम अख्तर व इम्प्लाइज फेडरेशन से कुन्दन कुमार राव को संयोजक चुना गया। इसकी संपुष्टि एआईजीबीओए के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी व एआईजीबीइए के राष्ट्रीय महासचिव जीजी गांधी ने की। बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर संगठन का नाम बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स व इम्पलाइज फेडरेशन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आल इंडिया ग्रामीण बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन (एआईजीबीइए) के सहायक सचिव प्रकाश शशि भी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।