गाय को बचाने में डिवाइडर पर चढ़कर पलटा ट्रक, चालक घायल
Moradabad News - मुरादाबाद के गांव नरखेरा के ट्रक चालक यासीन ने हरियाणा से असम के लिए कंबल लादकर यात्रा शुरू की थी। सोमवार तड़के, गाय को बचाने के प्रयास में उसका ट्रक पलट गया, जिससे यासीन और उसके साथी मुश्ताक घायल हो...

मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव नरखेरा निवासी यासीन ट्रक चालक है। दो दिन पहले वह हरियाणा के पानीपत से कंबल लादकर असम के गुवाहाटी के लिए निकला था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे वह ट्रेन लेकर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर अगवानपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी रेलवे लाइन की ओर से गाय अचानक सड़क पर आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में यासीन ट्रक का नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में चालक यासीन और उसका साथी चालक मुश्ताक घायल हो गए। सड़क पर ट्रक पलटने से आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर पलटे हुए ट्रक को सीधा कराके सड़क के किनारे कराया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सचारु हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।