डिग्री कॉलेज रोड में जाम से लोग परेशान
लोहाघाट। नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। डिडिग्री कॉलेज रोड में जाम से लोग परेशानडिग्री कॉलेज रोड में जाम से लोग परेशानडिग्

लोहाघाट। नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। डिग्री कॉलेज रोड में लंबा जाम लग गया। इससे स्कूली बच्चों और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को डिग्री कॉलेज रोड में लंबा जाम लग गया। जाम में दोपहिया, चौपहिया वाहनों सहित स्कूली वाहन फंस गए। जाम में फंसने से स्कूली बच्चों और लोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस सड़क में लोग दोपहिया और चौपहिया वाहनों को सड़क किनारे मनमाने तरीके से खड़ा कर देते हैं। सड़क संकरी होने से वाहनों को पास लेने में दिक्कत होती है। लोगों ने सड़क किनारे किसी भी वाहन को पार्क न करने देने की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।