17 Accused Surrender in Court Over Protests Against Waqf Amendment Act in Bilauchpura Village जुलूस निकालने वाले 17 लोगों ने किया आत्म सर्मपण, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat News17 Accused Surrender in Court Over Protests Against Waqf Amendment Act in Bilauchpura Village

जुलूस निकालने वाले 17 लोगों ने किया आत्म सर्मपण

Bagpat News - सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में 17 आरोपियों ने वफ्फ संशोधन कानून के खिलाफ अनुमति के बिना जुलूस निकालने के मामले में न्यायालय में आत्म समर्पण किया। न्यायाधीश ने सभी को अंतरिम जमानत दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 29 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
जुलूस निकालने वाले 17 लोगों ने किया आत्म सर्मपण

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में बगैर अनुमति वफ्फ संशोधन कानून के विरोध जुलूस निकालने वाले 17 आरोपियों ने सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण किया। जिसके बाद न्यायाधीश ने सभी अंतरिम जमानत दे दी। गत 18 अप्रैल को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम वर्ग के लोगों ने बिलौचपुरा गांव में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने सड़कों पर उतरकर गांव में जुलूस निकालते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। यह जलूस प्रदर्शन वफ्फ संशोधन कानून के विरोध में किया गया था। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने जुलूस की वीडियो फुटेज जुटाई। जिसके बाद 21 लोगों की पहचान हुई। पुलिस ने 21 लोगों को नामजद और 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अधिवक्ता आकिब चौधरी एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को न्याययिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 17 लोगों ने आत्म समर्पण किया। जिनमें कासिम, शाहनवाज, आसिफ, राशिद, सुल्तान आदि शामिल रहे। अधिवक्ता आकिब चौधरी ने बताया कि न्यायाधीश ने सभी 17 लोगों को अंतरिम जमानत दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।