Thug Poses as Son-in-Law to Scam Villager of 99 000 दामाद बनकर ठग लिए 99 हजार रुपये, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThug Poses as Son-in-Law to Scam Villager of 99 000

दामाद बनकर ठग लिए 99 हजार रुपये

Pilibhit News - एक ठग ने दमाद बनकर एक ग्रामीण से 99 हजार रुपये ठग लिए। उसने फोन पर कहा कि उसका एक्सीडेंट हुआ है और पैसे की मांग की। यकीन करके ग्रामीण ने पैसे भेज दिए, लेकिन बाद में पता चला कि वह धोखाधड़ी थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
दामाद बनकर ठग लिए 99 हजार रुपये

दमाद बनकर एक ठग ने ग्रामीण से 99 हजार रुपये ठग लिए। उसने अपना एक्सीडेंट होना कहकर फोन किया था। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला साहूकारा लाइनपार के रहने वाले राजकुमार ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा था कि उसका खाता शहर की पंजाब नेशनल बैंक में चल रहा है। खाते में रिटायरमेंट होने के बाद फंड आदि के रुपये आए थे। आरोप हैकि 19 जून की रात उसके पास फोन आया। बोलाकि वह मोनी बोल रहा है गुडिया का पति। बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके लिए एक लाख रुपये मांगे। चूकि गुडिया उनकी पुत्री है तो यकीन हो गया। इसके बाद बताए गए नंबरों पर 99 हजार रुपये भेज दिए।इसके बाद वह फोन बंद हो गए। सुबह बैंक जाकर जानकारी की तो पता चलाकि वह मोनी नहीं बोल रहा था। मामले की कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इसमें अजय कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी 50 बारहपति खास अचारा आगरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।