Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSevere Traffic Jam in Mirzapur Causes Hours of Delay for Commuters
नटवा से पुरजागिर तक लगे जाम में फंसे रहे राहगीर
Mirzapur News - मिर्जापुर के नटवा से पुरजागिर तक सोमवार शाम को भीषण जाम लगा। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई। शास्त्री पुल पर वाहनों की लंबी कतारें थीं, और पुलिस जाम को खोलने के लिए संघर्ष कर रही थी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 15 April 2025 01:36 AM

मिर्जापुर। नगर के नटवा से पुरजागिर तक सोमवार की शाम भीषण जाम लगने से राहगीर घंटों फंसे रहे। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई। शास्त्री पुल पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही थी। नटवा चौकी व शास्त्री ब्रिज चौकी की पुलिस के अलावा यातायात पुलिस का जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। मंडन संस्कार का अच्छी साईत होने के कारण सुबह से ही विंध्य धाम जाने व आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जाम की हालत नटवा से विंध्याचल तक भी लगी रही, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।