आर्चीज बना चैम्पियन तो धनराजी उपविजेता
Kanpur News - आर्चीज बना चैम्पियन तो धनराजी उपविजेता आर्चीज बना चैम्पियन तो धनराजी उपविजेता आर्चीज बना चैम्पियन तो धनराजी उपविजेता

कानपुर। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में केएसएस (जोन बी) अंतर विद्यालयीय दो दिवसीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन गया गया। 11 व 12 अप्रैल को हुई प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों की टीम के 250 खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाई। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में अंडर-12, अंडर-14 व अंडर-17 प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर धनराजी देवी विद्या निकेतन, चकेरी और तीसरे स्थान पर डीपीएस बर्रा की टीम रही। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, स्कूल के निदेशक जफरुल अमीन, निदेशिका फिरदौस अमीन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।