BJP Holds Majhi Assembly Level Conference in Daudpur Calls for Unity and Election Preparations विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBJP Holds Majhi Assembly Level Conference in Daudpur Calls for Unity and Election Preparations

विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प

दाउदपुर में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन संपन्न पाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प

दाउदपुर(मांझी)। भाजपा के सक्रिय सदस्यों का मांझी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन दाउदपुर सोनिया में किया गया। शुभारंभ में भारत माता समेत पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में मांझी समेत सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकत्ताओं से अभी से हीं लग जाने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांझी विधानसभा में भाजपा को टिकट दिए जाने की मांग उठाई। इस पर जिलाध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं ने प्रयास करने की बात कही। वहीं वक्ताओं ने एनडीए गठबंधन के द्वारा अब तक किये गए विकास कार्य व चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हीं आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जिसने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा है। सम्मेलन को मुख्य अतिथि बिहार के सूचना व प्रद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृज मोहन सिंह, युवा भाजपा नेता हरिमोहन सिंह "गुड्डू', विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, त्रिलोकीनाथ सिंह, हेम नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, प्रो. शिवाजी सिंह, जनार्दन शास्त्री, जनार्दन तिवारी, प्रियंका सिंह, मनोज पांडेय, रमाशंकर शाण्डिल्य, जय किशोर सिंह, धीरज सिंह, संजय सिंह, मकेश्वर सिंह, मनोज प्रसाद आदि ने संबोधित किया। मौके पर धर्मेंद्र समाज, दिलीप प्रसाद, नागेंद्र ठाकुर, राजन सिंघानिया, मंजय कुमार, हरीश तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, टिंकू पांडेय, विक्की कुमार, फुलेना महतों समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।