Mass Gathering for Shri Ram Janaki Lakhman Lal Yagya Water Filling Ceremony Held श्रीराम जानकी लखन लाल प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए जलभरी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMass Gathering for Shri Ram Janaki Lakhman Lal Yagya Water Filling Ceremony Held

श्रीराम जानकी लखन लाल प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए जलभरी

फ़ोटो- 8-- बनियापुर के नदी पर बंगरा में श्रीराम जानकी लखन लाल प्राण प्रीतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के पूर्व जलभरी में शामिल श्रद्धालुकी मठिया, पिठौरी,हरिहरपुर तथा पुछरी सहित आसपास के दर्जनों गांवो के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम जानकी लखन लाल प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ  के लिए जलभरी

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। श्रीराम जानकी लखन लाल प्राण प्रतिष्ठा सह विष्णु महायज्ञ को लेकर रविवार को पैग़म्बरपुर के नदी पर बंगरा में जलभरी की गयी। महायज्ञ 21 अप्रैल तक चलेगा। जलभरी में बंगरा, बलुआ, पैग़म्बरपुर, हरपुर, खाकी मठिया, पिठौरी,हरिहरपुर तथा पुछरी सहित आसपास के दर्जनों गांवो के महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ की पूजा अर्चना के लिए काशी से विद्वान ब्राह्मणों की मंडली को आमंत्रित किया गया है। आयोजक सदस्यों ने बताया कि कई विद्वान प्रवाचकों के प्रवचन पाठ का लोग लाभ उठाएंगे। प्रथम दिन भक्ति भजन का कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन स्थल हनुमान मंदिर परिसर में मेला भी लगा है रविवार को आचार्य श्रीउपेंद्रकृष्ण महाराज के द्वारा सतसंग का कार्यक्रम का प्रारम्भ भी किया गया। अखण्ड अष्टयाम को ले निकाली गई भव्य कलश यात्रा भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखण्ड के सोनहो में अखण्ड अष्टयाम को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर सोनहो बाजार होते हुए खेलावन बाबा के पास पहुंचीं जहां आचार्य संजय तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में पवित्र गंगाजल भरी गई। बैंड बाजे व घोड़े के साथ निकाली गई भव्य कलश यहां में सैकड़ों नर-नारियां व महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर जय श्रीराम की जयघोष कर रही थी। कलश यात्रा में अशर्फी साह,योगेंद्र साह,दीपक कुमार साह व अन्य थे। युवती का अपहरण,प्राथमिकी दर्ज परसा,एक संवाददाता।परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव से एक युवती के अपहरण की घटना व खोजबीन के बाद इस मामलें में अपहृता की मां ने थाने में शिकायत की है।थाने में महिला के बयान पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अपहृता की मां ने गांव के ही मुकेश कुमार को अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपहृता की खोजबीन के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।