फोन पर बात करते समय छत से गिरकर छात्रा की मौत
Lucknow News - लखनऊ में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन युवाओं की मौत हो गई। साक्षी (19) फोन पर बात करते समय तीसरी मंजिल से गिरी, नीरज (26) ई-रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से झुलस गए, और नैंसी (13) की संदिग्ध हालात में...

लखनऊ। कृष्णानगर के सुनहरा में शनिवार रात में फोन पर बात करते समय साक्षी (19) की घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बीते वर्ष 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद घर पर ही रह रही थी। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। सुनहरा निवासी पिता धनी यादव के मुताबिक बेटी साक्षी शनिवार रात नौ बजे घर के तीसरी मंजिल पर फोन पर किसी से बात कर रही थी। तभी साक्षी की मां बेटी की चीख सुनकर भागकर बाहर गई तो खून से लथपथ हालत में वह सड़क पर पड़ी थी। आनन-फानन में बेटी साक्षी को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान साक्षी की मौत हो गई। पिता धनीराम प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में एक भाई संदेश है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ई रिक्शा चार्ज करते समय करंट की चपेट में आकर मौत
लखनऊ। हरिहर नगर स्थित घर में ई-रिक्शा चार्ज कर रहे ड्राइवर नीरज (26) की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। गाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मूलरूप से रायबरेली बछरावा के गुढ़ा निवासी नीरज (26) हरिहर नगर में प्रदीप के घर रहकर काम करते थे। साथ में ही उनकी पत्नी प्रीति व उनका भाई पवन भी रह रहा था। पवन ने बताया कि प्रदीप ई रिक्शा चलवाते हैं। शनिवार भाई नीरज ने ई रिक्शा को चार्जिंग के लिए जैसे ही बोर्ड में तार लगाया वह करंट की चपेट में आकर वह झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
कक्षा चार की छात्रा की मौत
लखनऊ। बंथरा के भौखापुर में शनिवार को कक्षा चार की छात्रा नैंसी (13) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मूलरूप से उन्नाव के बांगरमऊ निवासी कैलाश बंथरा स्थित एक फार्म हाउस में केयर टेकर हैं। वह यहीं परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया बेटी नैंसी (13) एक निजी स्कूलों में कक्षा 4 की छात्रा थी। शनिवार रात खाना खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई इलाज के लिए उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।