अंबेडकर जयंती आज: शुरू होगा विशेष विकास शिविर
शिविर की सफलता के लिए नोडल पदाधिकारी भी बनाए गए किया जाएगा।इसकी तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पिछले दिनों जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हो चुकी है। विशेष विकास शिविर की...

शिविर की सफलता के लिए नोडल पदाधिकारी भी बनाए गए सभी महादलित टोलों में तेजी से होंगे विकास कार्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले के सभी महादलित टोलों में विकास कार्य कराये जायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को अंबेडकर जयंती पर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसकी तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पिछले दिनों जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हो चुकी है। विशेष विकास शिविर की व्यापक रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया गया था। इस दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि इस विशेष शिविर के माध्यम से महादलित टोलों के सभी छूटे हुए पात्र लाभुकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है। इन योजनाओं में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण कार्य, आयुष्मान भारत योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जैसी योजनाएं शामिल हैं।मालूम हो कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तहत जिले के सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस पहल का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन करना और स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को समझना है। शिविरों की शुरुआत भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर की जायेगी। यह शिविर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किये जायेंगे।आयोजन का मुख्य उद्देश्य इन टोलों में चल रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना और लोगों को उपलब्ध सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है। सभी महादलित टोलों में एक-एक कर ये शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहां प्रत्येक टोले के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विभिन्न विभागों के प्रखंड और पंचायत स्तरीय अधिकारी भी शिविर में शामिल होंगे। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को गाइडलाइन भी जारी किया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से शिविर में अन्य अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।