Violence at Toll Plaza Police File Case After March 26 Incident in Dhabhedi Village टोल प्लाजा पर मारपीट पर मुकदमा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsViolence at Toll Plaza Police File Case After March 26 Incident in Dhabhedi Village

टोल प्लाजा पर मारपीट पर मुकदमा

Shamli News - गांव दभेडी के टोल प्लाजा पर 26 मार्च को हुई मारपीट के मामले में साइट इंजीनियर राजन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। असामाजिक तत्वों ने टोल कलेक्ट कर रहे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
टोल प्लाजा पर मारपीट पर मुकदमा

थाना भवन क्षेत्र के गांव दभेडी मे स्थित टोल प्लाजा पर गत 26 मार्च को की गई मारपीट व टोल फ्री करने के मामले को लेकर साइट इंजीनियर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दिया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना क्रियान्वयन इकाई

बागपत में साईट इंजीनियर के पद पर कार्यरत राजन कुमार ने थाने मे तहरीर दी कि भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के शामली वाईपास सहारनपुर 709बी पैकेज -2 पर ग्राम दभेडी मे स्थित टोल प्लाजा पर गत 26 मार्च को नियुक्त प्राधिकारी लोक सेवक कर्मचारी टोल कलेक्ट कर रहे थे तभी कुछ असमाजिक तत्व ने प्लाजा पर आ कर के टोल कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच व हाथापाई की। तथा तोड़ फोड़ कर शीशे तोडे दिए व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया। आरोपियों ने टोल पर उपस्थित टोल मैनेजर को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।