Candle March in Dhanbad to Honor Victims of Pahalgam Terror Attack आतंकी हमले में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCandle March in Dhanbad to Honor Victims of Pahalgam Terror Attack

आतंकी हमले में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

धनबाद में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च रेलवे फाटक से पानी टंकी तक गया, जिसमें व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले में मृत निर्दोष लोगों के लिए बुधवार की शाम चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार ने कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी। रेलवे फाटक से शुरू होकर पानी टंकी तक कैंडल मार्च निकाला गया। मौके पर बड़ी संख्या में व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल थे। पानी टंकी के समीप श्रद्धांजलि सभा में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि निहत्थे पर हमला बेहद कायराना और अमानवीय है। सभी व्यवसायी मुश्किल की घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। महासचिव पवन सोनी, प्रवक्ता विजय सैनी, जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने आतंकी हमले की निंदा की। कैंडल मार्च में कुणाल कुमार, नितिन अग्रवाल, इमरान अली, दीपक सिंह, तनवीर अंसारी सहित चैंबर के सदस्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।