आठवीं व नौवीं में बच्चियों का ड्रॉप आउट चिंता का विषय: डीसी
धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने सरकारी स्कूलों में छात्र उपस्थिति और बच्चियों के ड्रॉप आउट की समस्या पर चिंता जताई। जागरूकता से नामांकन में वृद्धि के बावजूद कई बच्चे छूट गए हैं। स्कूल रूआर-2025...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति और सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षा में बच्चियों का ड्रॉप आउट चिंता का विषय है। जागरुकता से विद्यालयों में नामांकन की संख्या बढ़ी है। इसके बाद भी कई बच्चे नामांकन से छूटे हैं। यह अभियान नामांकन तक सीमित नहीं रहे। स्कूल लगातार गतिविधियां चलाएं। उक्त बातें डीसी ने बुधवार को न्यू टाउन हॉल में झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के स्कूल रूआर-2025 पढ़ाई से नाता टूटे नहीं बच्चों का नामांकन छूटे नहीं कार्यक्रम के उद्घाटन पर कहीं। यह अभियान 10 मई तक चलेगा। डीसी ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि की भागीदारी अहम है। जिले में पांच से 18 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करने, विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने और ड्रॉप आउट कम करना स्कूल रूआर-2025 का उद्देश्य है। डीईओ अभिषेक झा ने कहा कि बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी व हेडमास्टर की भूमिका अहम है। बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए रचनात्मक प्रयास पर जोर दें। डीएसई आयुष कुमार ने परियोजना के आदेश का पालन करना है। एडीपीओ आशीष कुमार ने पीपीटी के माध्यम से अहम बिंदुओं की जानकारी दी। झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, टुंडी विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी समेत अन्य ने भी संबोधित किया। टुंडी विधायक प्रतिनिधि ने एक शिक्षकीय स्कूलों के मामले समेत विभिन्न समस्याओं को उठाया। नामांकन के लिए जागरुकता व प्रचार-प्रसार को लेकर शिक्षा रथ रवाना किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर समेत अन्य पदाधिकारी और प्रखंड के अभियान कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।