Urgent Notice E-KYC Mandatory for Ration Card Holders by April to Avoid Ration Denial करा लें ई केवाईसी, वर्ना मई से नहीं मिलेगा राशन , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUrgent Notice E-KYC Mandatory for Ration Card Holders by April to Avoid Ration Denial

करा लें ई केवाईसी, वर्ना मई से नहीं मिलेगा राशन

Deoria News - देवरिया में राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि अप्रैल रखी गई है। अगर उन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया, तो मई से उन्हें राशन नहीं मिलेगा। अभी 79.40% लोगों का ई-केवाईसी हो चुका है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
करा लें ई केवाईसी, वर्ना मई से नहीं मिलेगा राशन

देवरिया, निज संवाददाता। राशन कार्ड धारक ई केवाईसी करा लें, वर्ना मई महीने से वह राशन से वंचित हो जायेंगे। ई- केवाईसी कराने को अप्रैल तक का समय दिया गया है। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी मिलाकर करीब पांच लाख लोगों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है। अभी तक 79-40 फीसदी लोगों का ई केवाईसी हो गया है।

सालों से बाहर रहने वाले तथा मृतकों का नाम राशन कार्ड डिलीट करने को पिछले साल से ई केवाईसी कराया जा रहा है। इसमें अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों का कोटेदार के ई पास मशीन पर अंगूठा लगाना अनिवार्य है। ई केवाईसी कराने को बार-बार समय बढ़ाया जा चुका है। जिले में 105726 अंत्योदय के कार्ड धारक है। जबकि 456291 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। कार्ड में दर्ज लोगों का ई केवाईसी कराने को मार्च - 25 तक का समय दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी 20 फीसदी से अधिक लोग ई केवाईसी से वंचित रह गये। अन्य लोगों को ई केवाईसी कराने को अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है।

इस महीने तक ई केवाईसी नहीं कराने वाले कार्ड धारक मई महीने में राशन कार्ड से वंचित हो सकते हैं। बुधवार को जिले में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी को मिलाकर 79.40 फीसदी यूनिट का ई केवाईसी हो गया है। लेकिन दोनों को मिलाकर अभी 486500 लोगों का अभी तक ईकेवाईसी नहीं हुआ है। इनके लिए अप्रैल महीने तक का समय दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बाहर रहने के चलते अधिकांश वंचित लोगों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है, इसके लिए कोटेदारों को निर्देर्शित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।