धनबाद से चंडीगढ़ की जगह बठिंडा तक चलेगी गरीब रथ स्पेशल
धनबाद से चंडीगढ़ तक चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। अब यह ट्रेन बठिंडा तक चलेगी। ट्रेन का नया समय और रूट दिल्ली से होकर भटिंडा तक होगा। बुकिंग 24 अप्रैल के बाद नहीं होगी।

धनबाद। धनबाद से चंडीगढ़ तक चलने वाली एक स्पेशल ट्रेन को दो दिन पहले रेलवे ने रद्द कर दिया था, अब चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में दो दिन चलने वाली गरीब रथ स्पेशल भी चंडीगढ़ की जगह बठिंडा तक चलेगी। एक-दो दिन में रेलवे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है। 03311 धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल को धनबाद से चंडीगढ़ के बीच 15 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार और वापसी में 03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 17 अप्रैल से 29 जून तक हर गुरुवार और शनिवार को चलाने की घोषणा हुई थी। दिल्ली रेल मंडल ने इसे चंडीगढ़ की जगह बठिंडा तक चलाने का प्रस्ताव भेजा, जिसे धनबाद डिवीजन ने मंजूर कर लिया। प्रस्ताव के अनुसार रूट परिवर्तन के बाद ट्रेन धनबाद से दिल्ली तक पूर्व के रूट से चलेगी और रात 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली के आगे ट्रेन रोहतक, जिंद सिटी, और जाखल रुकते हुए सुबह 4.40 बजे भटिंडा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन को बठिंडा से सुबह छह बजे रवाना किया जाएगा, जो सुबह 10.15 की जगह सुबह 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन के रूट में परिवर्तन होना है, इसलिए इस ट्रेन की वापसी की बुकिंग 24 अप्रैल के बाद नहीं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।