महापुरुषों का सम्मान न करने वाला समाज हो जाता है दिग्भ्रमित
Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 04: बढ़नीचाफा नगर पंचायत के सेहरी खास में बाबा साहेब सम्मान अभियान कार्यक्रम में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को पार्टी की

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा कस्बे के सेहरी में बुधवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने लोगों को पार्टी की नीतियां बताई। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो समाज महापुरुषों का सम्मान नहीं करता वह दिग्भ्रमित हो जाता है। बाबा साहब ने अभाव और अपमान में भी रास्ता बनाकर पुराने बंधनों को तोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब की भूमिका से एससी/एसटी, अतिपिछड़ी वर्गों और महिलाओं को समान मताधिकार मिल सका, जिससे लोकतंत्र में सबको बराबरी का दर्जा मिला। बाबा साहब की विद्वता और काबिलियत ने देश को सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि समाज में जातीय आधार पर विभाजन फैलाने की कोशिश कांग्रेस और सपा कर रही हैं। विपक्षी पार्टियां जातीय संघर्ष के माध्यम से समाज को बांटने का प्रयास करती हैं। चेयरमैन ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर लोकलुभावन नारे-भाषण देने वाले कई आएंगे, लेकिन उनके आदर्शों को आत्मसात करने वाला एकमात्र दल भारतीय जनता पार्टी है। इस दौरान प्रमोद गौतम, शैलेंद्र गुप्त, केशवराम, रामराज, कुंवर उपाध्याय, शिव कुमार गुप्त, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।