आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को दी श्रद्धांजलि
धनबाद के पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कश्मीर में सैलानियों की हत्या की कड़ी निंदा की। रत्नेश्वर मंदिर के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें व्यापारी और नागरिक शामिल हुए। चैंबर...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। कश्मीर में सैलानियों की निर्मम हत्या पर पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी निंदा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। रत्नेश्वर मंदिर के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा की गई। मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और आम नागरिक शामिल थे। जिला चैंबर के महासचिव सह पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, बबलू चतुर्वेदी, नवीन गुप्ता, खुर्शीद जमाल, मुकेश अरोड़ा, राजीव साव, उत्तम गुप्ता, पवन अग्रवाल, रोहित खरकिया, बच्चन रवानी, राजेश श्रीवास्तव, भूट्टन जी, संजय सोनी और विजय साव आदि शामिल थे। चैंबर ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।