Deoria School Hosts Progress Report Distribution and Student Honors Ceremony कक्षा के टॉपर्स को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria School Hosts Progress Report Distribution and Student Honors Ceremony

कक्षा के टॉपर्स को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

Deoria News - देवरिया के बनवारी लाल इंटर कालेज में प्रगति पत्र वितरण व विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें कक्षा 6 से 11 के छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रधानाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
कक्षा के टॉपर्स को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

देवरिया, निज संवाददाता। सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कालेज में बुधवार को प्रगति पत्र वितरण व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 6, 7, 8, 9 व कक्षा 11 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानााचार्य डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने की।

विद्यालय में कक्षा छ: में हार्दिक उपाध्याय प्रथम, गोलू कुमार द्वितीय, डमरू कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सात में दिव्या गुप्ता प्रथम, शनि द्वितीय व किशन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठ में अमन विश्वकर्मा प्रथम, अंगद गुप्ता द्वितीय व आदित्य गुप्ता तृतीय, कक्षा 9ए में शुभम सिंह प्रथम, अंकित यादव द्वितीय, रवि कुमार प्रजापति तृतीय, कक्षा 9बी में सलामत अली प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय, जागृति चौहान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 के मानविकी वर्ग में सलोनी मिश्र प्रथम, विशाल गुप्त द्वितीय व कृति मिश्र तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11 एम1 में सूरज कुमार चौहान प्रथम, अजय गुप्ता द्वितीय व प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 11 एम2 में अनुराधा पटेल प्रथम, अमीषा पटेल द्वितीय, सत्यम यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11बी में अर्पिता सिंह प्रथम, शिवम मद्धेशिया द्वितीय व प्रतिभा कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य ने मेडल व सम्मान पत्र दिया। सम्मान मिलने पर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने विविध आयामों के माध्यम से छात्र -छात्राओं को जीवन में सफल होने की प्रेरणा दी। शिक्षक अशोक कुमार चौहान, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, अनिल कुमार मिश्र, डॉ. राजेश मिश्र व श्री रमाशंकर चौरसिया ने छात्र -छात्राओं को विविध जानकारी व प्रतियोगिता में सफलता के गुर बताए। प्रगति पत्र वितरण के बाद आयोजित शोकसभा में 22 अप्रैल को पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 28 हिंदुओं पर निर्मम हत्या कर शोक व्यक्त किया। इस शोकसभा में निर्मम हत्या करने वाले आतंकवादियों को कठोर से कठोर सजा देन की मांग भारत सरकार से की गई। इस उक्त अवसर पर डॉ. शिवधारी प्रसाद, डॉ. राजेश मिश्र, अखिलेश कुमार पांडेय, संजयानन्द पांडेय, अजय कुमार, सुमन सिंह, संजीव कुमार पाठक, अविनाश बरनवाल, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार राय, देवव्रत श्रीवास्तव, गुलाबचंद चौरसिया व आदित्य त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।