Formation of Prahari Club in Dhanbad High Schools to Combat Substance Abuse हाईस्कूलों में गठित होगा प्रहरी क्लब, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFormation of Prahari Club in Dhanbad High Schools to Combat Substance Abuse

हाईस्कूलों में गठित होगा प्रहरी क्लब

धनबाद में हाईस्कूलों में प्रहरी क्लब का गठन किया जाएगा। यह क्लब मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगा। स्कूल के आसपास क्विज, स्लोगन लेखन, भाषण प्रतियोगिता, ड्राइंग और साइकिल रैली का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूलों में गठित होगा प्रहरी क्लब

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के हाईस्कूलों में प्रहरी क्लब का गठन होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि एक सप्ताह में क्लब बनाएं। प्रहरी क्लब का यह दायित्व होगा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरुकता अभियान का संचालन करे। स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में जागरुकता के लिए क्विज, स्लोगन राइटिंग, स्पीच प्रतियोगिता, ड्राइंग व साइकिल रैली का आयोजन प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर होगा। बताते चलें कि कई बार देखा गया कि स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों की ओर से शराब का सेवन किया जाता है। इसके बाद बोतल वहां छोड़ दी जाती है। जागरुकता से इसमें कमी आ सकती है। क्लब के गठन के बाद गूगल लिंक के माध्यम से राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी है। सचिव उमाशंकर सिंह ने आदेश में कहा कि सभी उच्च विद्यालयों में नौ से 12वीं कक्षा में प्रहरी क्लब में अध्यक्ष व पांच सदस्य होंगे। हेडमास्टर अध्यक्ष, दो वरीय शिक्षक सदस्य व तीन छात्र सदस्य बनाए जाएंगे। प्रात:कालीन प्रार्थना में समाचार वाचन के बाद छात्रों व अभिभावकों को मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।