Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAllegations of Assault and Theft Filed in Palasi Former Enmity at Play
मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
पालासी के चौरी गांव की अंजनी देवी ने पूर्व दुश्मनी के चलते पांच लोगों के खिलाफ अभद्र व्यवहार, मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया है। आरोपितों में सुनील राम, बिट्टू कुमार राम,...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 14 April 2025 02:05 AM

पालासी । (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के चौरी गांव निवासी अंजनी देवी ने पूर्व दुश्मनी को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। नामजदों में सुनील राम, बिट्टू कुमार राम, मंदीप कुमार राम, अघिया देवी व प्रीति देवी को आरोपित किया गया है। घटना बीते सात अप्रैल की बतायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।