विवाहिता महिला ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
Shamli News - डुंगडुंगरा की एक महिला ने अपने पति और जेठ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि उसका पति और जेठ उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। हाल ही में, दोनों ने उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने के बाद...

कस्बे के मौहल्ला डुंगडुंगरा निवासी महिला ने पति और जेठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मौहल्ला डांगडूंगरा निवासी हनीफ ने अपनी बेटी रजिया की शादी जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में हुई थी। राजिया ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि पति सहित ससुराल पक्ष के लोग आए दिन पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। पीड़िता के अनुसार वह अब मायके में रह रही है। आरोप है कि दो दिन पहले पीड़िता का पति और जेठ कस्बा स्थित पीड़िता के मायके पहुंचे और झूठे वादे कर बाइक पर बैठाकर अपने साथ लेकर चल दिए। आरोप है कि बीच रास्ते पीड़िता के जेठ ने अश्लील हरकते करनी शुरू कर दी और विरोध करने पर पति सहित जेठ ने पीड़िता के साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपी पीड़िता को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की सूचना परिजनों को दी। पीड़िता ने परिजनों सहित थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।