Virat Kohli forced to run away When A fan entered the field to meet Him Sawai Mansingh Stadium IPL 2025 RR vs RCB कोहली से मिलने के लिए फैन की मैदान में घुसपैठ, विराट भागने पर हुए मजबूर; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli forced to run away When A fan entered the field to meet Him Sawai Mansingh Stadium IPL 2025 RR vs RCB

कोहली से मिलने के लिए फैन की मैदान में घुसपैठ, विराट भागने पर हुए मजबूर; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

  • मैच के बाद जब विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के साथ बातचीत कर रहे थे, तब एक फैन सारी सुरक्षा तोड़ मैदान पर घुस आया। कोहली ने फैन को अपनी और आता देख दौड़ लगा दी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
कोहली से मिलने के लिए फैन की मैदान में घुसपैठ, विराट भागने पर हुए मजबूर; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उनसे गले मिलने, हाथ मिलाने के लिए लोग सुरक्षाकर्मियों की भी परवाह नहीं करते। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार, 13 अप्रैल की शाम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में 9 विकेट से धूल चटाई थी। मैच के बाद जब विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के साथ बातचीत कर रहे थे, तब एक फैन सारी सुरक्षा तोड़ मैदान पर घुस आया। कोहली ने फैन को अपनी और आता देख दौड़ लगा दी। हालांकि वह फैन कोहली से नहीं मिल पाया और सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:बुमराह की हुई पिटाई तो खोया आपा, करुण नायर से जा भिड़े; रोहित का रिएक्शन वायरल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 6ठे मैच में चौथी जीत है। इस जीत के साथ टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में वापस टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। आरसीबी अब 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:IPL में लगी हैरतअंगेज हैट्रिक, तीन गेंदों पर तीन रन आउट; मुंबई ने ऐसे छीना मैच

बेंगलुरु की राजस्थान पर धमाकेदार जीत में एक बार फिर विराट कोहली चमके। उन्होंने 174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 45 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई थी। सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन बनाकर आरसीबी की जीत की नींव रखी थी।

सॉलट और कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए।

इससे पहले राजस्थान रॉल्यस को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का अहम रोल रहा था। बाएं हाथ के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि उनकी इस पारी पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।